बिना हेलमेट, तीन सवारी पर किया चालान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पिंडरा। यातायात जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को फूलपुर तिराहे पर सीओ पिंडरा डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने चेंकिंग अभियान चलाया। 18 बाइक का चालान किया। वहीं अभ्युदय सेवा समिति की मदद से एक दर्जन लोगों को नि:शुल्क हेलमेट भी वितरित किया गया। हेलमेट वितरण के दौरान सीओ ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान समिति के सरंक्षक दिलीप दुबे, डॉ. राजू, अमिताभ दुबे, राजकुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।