शिकार लीला के साथ संपन्न हुई ऐतिहासिक रामलीला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
स्मृति चिन्ह भेंट कर रामलीला कार्यकर्ता किये गये सम्मानित
शाहगंज,जौनपुर। रामलीला समिति के तत्वाधान में मंचन के 19 वें दिन शिकार लीला खेल अंतिम दिन की लीला संपन्न हुई। साथ ही गांधीनगर कलक्टरगंज स्थित मंच पर पुरस्कार वितरण का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बंटी व इंदू नाथ पांडेय रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता रहे। संचालन फिरतुराम यादव ने किया। समिति के अध्यक्ष राम नारायन अग्रहरि ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंचन के 19 वें दिन रविवार की देर शाम नगर के अयोध्या मार्ग स्थित पोखरे पर स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा शिकारलीला खेले जाने के साथ ही सत्र के अंतिम दिन की लीला संपन्न हुई। वहीं शिकारलील के बाद मर्यादा पुरु षोत्तम का गांधीनगर कलक्टरगंज स्थित मंच पर आगमन हुआ। जहां श्री राम की आरती के साथ ही पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें भरतमिलाप मेले में प्रस्तुत 8 लागों में प्रथम स्थान लाग सं 7 बेडि़यों में भारत माता के निर्माता श्याम बाबू को, द्वितीय स्थान लाग सं 2 दुर्गापूजा शोभायात्रा में प्रथम स्थान पर जयमाता दी दुर्गा पूजा समिति महावीर कटरा, द्वितीय स्थान पर पूजनोत्सव समिति रामलीला भवन गली और तृतीय जय महाकाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार रहे। वहीं 38 दुर्गा पूजा पंडालों में प्रथम जय महाकाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार, द्वितीय आदि दुर्गा पूजा समिति नई आबादी और तृतीय स्थान कर जयमातादी दुर्गा पूजा पंडाल महावीव कटरा रहे। बकासुर के निर्माता मनोज जयसवाल को और तृतीय स्थान लाग सं 1 जयंत के निर्माता राम बुझारथ को प्राप्त हुआ। दुर्गापूजा शोभायात्रा में प्रथम स्थान पर जयमाता दी दुर्गा पूजा समिति महावीर कटरा, द्वितीय स्थान पर पूजनोत्सव समिति रामलीला भवन गली और तृतीय जय महाकाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार रहे। वहीं 38 दुर्गा पूजा पंडालों में प्रथम जय महाकाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार, द्वितीय आदि दुर्गा पूजा समिति नई आबादी और तृतीय स्थान कर जयमातादी दुर्गा पूजा पंडाल महावीव कटरा रहे। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह और एंडूनाथ पांडेय, आर्यक्रम अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता, समिति अध्यक्ष रामनारायण अग्रहरि और महामंत्री विनोद अग्रहरि द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार सहयोगदाताओं में नवनीत राय, गुप्ता साइकिल स्टोर, महामंत्री विनोद अग्रहरि, निधि ज्वेलर्स और कृष्ण कांत सोनी सभाषद का अभिवादन किया गया। रामनाथ प्रदाता विधायक रमेश सिंह, प्रदीप जयसवाल, रावण रथ प्रदाता देवेंद्र साहू का आभार व्यक्त किया गया। वहीं सम्पूर्ण व्यवस्था प्रमुख घनश्याम जायसवाल, कमलेश अग्रहरि सेना को, राम लक्षमण सीता प्रतिमाओं के लिए आर्यन, नमन, गोबिंद, राघव, विशाल, सार्थक, शुभ, कृष्ण आदि को, हनुमान व सुग्रीव के लिए अजेंद्र अग्रहरि और पवन जायसवाल को, भजन मंडल प्रमुख कैलाश नाथ अग्रहरि, ढोलकिया सोमेश बनर्जी और रवि अग्रहरि, स्वांग के लिए संजय मोदनवाल, तबरेज, और राजेश आदि, लाग निर्माण में लालचंद वि·ाकर्मा और प्रेमचंद वि·ाकर्मा, राम रथ निर्माण में शसांक शेखर मोदनवाल, रचित अजेंद्र आदि,राम रथ खींचने के लिए पन्ना सोनी मंटू अग्रहरि, बबलू जयसवाल आदि को, नगर सज्जा के लिए तारके·ार साहनी, झालर पाइप सहयोग के लिए उमेश जायसवाल, नगाड़े ग्रुप के लिए शनि सेठ, आदशर््ा, शिवम, छोटू, राधा कृष्ण झांकी के लिए ओमकार अग्रहरि, चंदा सहयोग में अनिल अग्रहरि, शुभम, ओम चौरसिया और मुकेश जयसवाल, अक्षत अग्रहरि, वैभव अग्रहरि, शिवकुमार शर्मा, दिन की मेले में व्यवस्थापक शुभम केसरवानी, निखिल, आदशर््ा, पुराना चौक भरत मिलाप की व्यवस्था के लिए सुनील अग्रहरि सुद्दू के साथ ही भुवने·ार मोदनवाल, अजय अग्रहरि, शकील और आशीष मोदनवाल आदि को शाल व स्मृति चिन्ह के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |