अब जनसेवा केंद्रों से मिलेगा स्टांप : रवींद्र जायसवाल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। स्टांप का मनमाना कमीशन वसूलने की बढ़ती शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब जनसेवा केंद्र (सीएससी) से भी स्टांप लिया जा सकेगा। यहां पर निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। इसका उद्घाटन शुक्रवार को वाराणसी में हुआ। स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल ने शनिवार को इसका ऐलान प्रयागराज में पत्रकार वार्ता में किया।

राजस्व परिषद कार्यालय में वार्ता में मंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में एक लाख 38 हजार जन सेवा केंद्र हैं। अब लोगों को स्टांप के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं काटने होंगे। किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर वो चाहे जितनी भी कीमत का स्टांप ले सकते हैं। मंत्री ने बताया कि इस साल 18 जून को सौहार्द्र योजना के तहत संपत्ति दान का नियम लाया गया था। इस योजना से प्रदेश सरकार को अब तक 477.54 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है। मंत्री ने बताया कि अगर एक व्यक्ति के दो मकान और दो बेटे होते थे, दोनों मकानों में वारिस पर दोनों बेटों का नाम होता था। स्वेच्छा से दोनों भाई एक-एक मकान लेते थे तो सर्किल रेट का सात फीसदी स्टांप शुल्क देना होता था। नई सौहार्द्र योजना के तहत अब एक फीसदी निबंधन शुल्क और एक मुश्त पांच हजार की राशि अदाकर संपत्ति दान की जा सकती है। मंत्री ने बताया कि नई योजना से पिछले तीन महीनों में प्रदेश सरकार को काफी राजस्व प्राप्त हुआ। परिवारों का विवाद खत्म हुआ और एक लाख 38 हजार 499 परिवारों ने योजना का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ खून के रिश्तों में लिया जा सकता है।

  • सरकारी जमीन की रजिस्ट्री पर डीएम से करेंगे बात

प्रयागराज में बड़ी संख्या में सरकारी जमीनों पर रजिस्ट्री होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रशासन का काम है कि वो सब रजिस्ट्रार को इसकी जानकारी दे। मंत्री ने माना कि अगर ऐसा है तो यह बड़ी गड़बड़ी है। इसके लिए जिलाधिकारी से बात कर जमीनों का ब्योरा मांगा जाएगा।

  • स्थानीय निकाय चुनाव के बने सह प्रभारी

मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव के लिए उन्हें प्रयागराज का सह प्रभारी बनाया गया है। चुनाव के लिए प्रभारी मंत्री जितेंद्र प्रसाद बनाए गए हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ