स्थानांतरण के एक माह बाद भी रिलीव नहीं किए गए एसआई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कई एसआई का पिछले महीने ही हुआ था गैर जनपद ट्रांसफर
विभाग के उच्चाधिकारियों की शिथिलता से नागरिकों में रोष
मुफ्तीगंज,जौनपुर। चाहे अपराध का मामला हो या पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर का मामला जिले का पुलिस विभाग दोनों ही मामलों में पूरी तरह शिथिल दिखाई दे रहा है। पिछले महीने जिले के अनेक उपनिरीक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है। लेकिन वे विभागीय शिथिलता के चलते अभी भी अपनी जगह जमे हुए हैं। न केवल जमे हैं बल्कि वे जाने से पहले अधिक से अधिक मलाई काट लेना चाहते हैं। जिसके चलते नागरिकों का शोषण हो रहा है। कम से कम गौराबादशाहपुर थाना में तो यही हो रहा है। थाने के उपनिरीक्षक रमाशंकर पाण्डेय, शिवराज सिंह यादव और लालबहादुर यादव की कार्यशैली से नागरिक परेशान हैं। विभाग के ही एक अधिकारी ने नाम न छापने का आग्रह करते हुए बताया कि वे ऐसे उपनिरीक्षकों की मनमानी से तंग आ गए हैं। लेकिन वे उनके खिलाफ कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि इस ओर अब केवल उच्चाधिकारयों का ध्यान होने से ही कुछ हो सकता है। उल्लेखनीय है कि जिले भर में तैनात 50 से अधिक उपनिरीक्षकों का पिछले महीने गैर जनपद स्थानांतरण हुआ था। नियमत: उन्हें एक हफ्ते में ही रिलीव कर दिया जाना चाहिए था लेकिन शिकायत है कि महीने भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्थानांतरित उपनिरीक्षकों को उनके तैनाती स्थल से रिलीव नहीं किया गया। यही हाल अपराध का भी है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है जिस दिन जिले में कहीं कोई बड़ी घटना ना हो। हत्या, लूट, चोरी, दुष्कर्म आदि घटनाओं में पुलिस विभाग की शिथिलता किसी से छिपी नहीं है। अपराध तो अपराध स्थानांतरण के मामले में भी विभाग की शिथिलता से पूरे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। दोनों ही मामलों में विभाग के उच्चाधिकारियों की शिथिलता से नागरिकों में रोष व्याप्त है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |