पानी भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में रविवार को दिन में पानी भरे गड्ढे में एक 6 वर्षीय बालक के गिरकर डूबने से मौत हो गयी। बताते हैं कि ग्राम अकबरपुर में उपेन्द्र कुमार सिंह का 6 वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार सिंह उर्फ कान्हा दिन में डेढ़ बजे घर से बाहर निकल कर खेलने चला गया। थोड़ी देर के बाद जब वह घर नहीं आया तो परिजन खोजबीन करने लगे। घर से 100 मीटर दूर स्थित एक गड्ढे भरे पानी में डूबा पड़ा है। जिसे बाहर निकाला गया तो वह मृत हो चुका है। सूचना मिलने पर सरकी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पूछताछ करके वापस लौट गयी। परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया। तथा मृत बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। मालूम हो कि मृतक बालक अपने माता दीपमाला सिंह, पिता उपेन्द्र कुमार सिंह का एकलौता संतान था। बेटे की मौत को लेकर माता दीपमाला सिंह का रोते रोते बुरा हाल हो चुका है। परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।