संभल में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की पुलिस ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विवादित बयान का वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने पीटीआई- को बताया कि आजमगढ़ निवासी शौकत अली द्वारा एक निजी कार्यक्रम में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की बात कही गयी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
मिश्रा ने बताया कि इस वायरल वीडियो को लेकर अर्चित अग्रवाल की दी गयी तहरीर के आधार पर शौकत अली और कार्यक्रम के दो आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक आस्था का अपमान करना) और धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत संभल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी ने कहा कि कोई किसी भी प्रकार की बयानबाजी, जिससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की नौबत आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को संभल के एक कार्यक्रम को एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। वायरल वीडियो में शौकत अली यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जब भी भाजपा कमजोर होती है तो मुसलमानों के नए मुद्दों को सामने लाती हैं। कभी वे कहते हैं कि आपके (मुसलमानों के) कई बच्चे हैं और आप दो बार या तीन बार शादी करते हैं ... हांहम दो बार शादी करते हैं तो हम समाज में दोनों पत्नियों को बराबर का सम्मान देते हैं लेकिन आप (हिंदू) एक महिला से शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता।
अली ने कहा कि मुसलमान कोई गाजर मूली प्याज नहीं जो कोई आकर उन्हें काट दे, अब समय आ गया है जब हम बोलेंगे और आप सुनेंगे। उन्होंने कहा कि पहले हिंदू बोलता था अब मुसलमान भी बोलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही हिंदू-मुस्लिम करती रही है, और जब भी पार्टी को डर लगता है वह हिंदू-मुस्लिम पर उतर आती है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |