दबंगो ने चाचा भतीजे को मारकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हूँसेपुर गांव के पास मंगलवार की रात को दबंगो ने चाचा भतीजे को असलहे की मुठिया तथा चाकू के वार से मारकर घायल कर दिया। हूँसेपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उक्त क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी नीरज सिंह पुत्र इंदु सिंह तथा रोहन कुमार देर रात को मेरी दुकान पर आए। वे लोग पानी का गिलास मांगने लगे। गिलास नही होने के कारण जब मना किया तो वे लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। एक दबंग ने जहां कट्टे की मुठिया से अजय यादव के सिर पर वार किया तो दूसरे ने अजय के भतीजे सन्दीप पुत्र अरविंद यादव के ऊपर चाकू से वार कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर जब आस पास के लोग मौके पर आये तो वे दोनों बाइक लेकर भाग निकले। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी तनाव है। अगर पुलिस सतर्क नही हुई तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ सकता है।
![]() |
Ad |
Ad |