राउर बाबा भेलहिया मेला को लेकर तैयारियां शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिद्दीकपुर क्षेत्र के राउर बाबा भेलहिया मेला गिरधरपुर औरही की तैयारी शुरू हो गयी हैं। पिछले कई वर्ष पूर्व से राउर बाबा भेलहिया मेला लगता है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। बता दें कि छोटी दीपावली से लेकर जमघट तक मेला लगता है जिसमें छोटी दीपावली के दिन भेले का रस पीकर लोग 36 असाध्य रोगों से मुक्ति पाते हैं। सभी श्रद्धालु रस पीने के उपरांत वहां के पोखरे में 12 बजे रात के बाद से स्नान करके रस पीते हैं। साथ ही वहां के राउर ब्राह्म और भुनगा माता का दशर््ान प्राप्त करते हैं। इस बात की जानकारी संतोष उपाध्याय पुजारी राउर बाबा भेलहिया मेला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
Ad |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent