ट्रक से कुचलकर दो महिलाओं की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र में एक ट्रक से कुचल कर 55 वर्षीया महिला और उसकी बहू की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार चांदपुर मार्ग पर खोरौली गांव के समीप बृहस्पतिवार की शाम भगवती देवी (55) अपनी बहू नीलम चौहान (24) के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रही थीं कि एक ट्रक की चपेट में आ गईं तथा दोनों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई।

घटना के समय दोनों सहतवार कस्बे से खरीदारी कर अपने गांव लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

*प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल, सही माप, साथ में पाएं ढेरो उपहार | डीजल भरवायें, इनाम पाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें