एसपी ग्रामीण ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने शनिवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के बाद कर्मियों को फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई। पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। डायल-112 की पीआरवी, गणना कार्यालय, जीपी स्टोर, बैरक का निरीक्षण तथा भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।