मीरा रोड में सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट आन रिकार्ड अध्यक्ष मनोज मिश्र का अभिनंदन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। प्रैक्टिशनर एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) द्वारा 27 अक्टूबर की शाम को मीरा रोड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड प्रेसिडेंट मनोज मिश्र का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता डीके पांडे, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट मनोज मिश्र ने कहा कि अपनों के बीच में सम्मान पाना सबसे बड़े गौरव की बात होती है। उन्होंने कहा कि वे हर संभव अपने समाज की मदद के लिए तैयार रहेंगे। एडवोकेट मनोज मिश्र में शानदार कार्यक्रम आयोजन के लिए संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मिश्र को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन बृजेश तिवारी तथा आभार संस्था के सचिव एडवोकेट जीसी तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल दुबे, मनोज मिश्र, एनके मिश्रा, दीपक भट्ट, मृत्युंजय सिंह, शुभम सिंह, एडवोकेट विनोद कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
![]() |
Ad |
Ad |