वैशाली ठक्कर खुदकुशी मामले में दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि टेलीविजन अदाकारा वैशाली ठक्कर द्वारा इंदौर शहर में अपने घर में कथित तौर पर फंदे से लटककर खुदकुशी करने के मामले में दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दंपति हैं और अभिनेत्री के पड़ोसी भी हैं। 29 वर्षीय वैशाली ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपने घर में कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

मिश्रा ने सोमवार को भोपाल में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दो लोगों राहुल नवलानी और (उसकी पत्नी) दिशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।’’ उन्होंने कहा कि ये दोनों पड़ोस के ही रहने वाले हैं और वैशाली के परिचित हैं। मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल एवं लैपटॉप अभी खुले नहीं हैं, उनको खोला जा रहा है। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। वहीं, इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोती-उर-रहमान ने पीटीआई-को बताया, ‘‘मौके से करीब पांच पन्नों का एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें वैशाली ने राहुल नामक व्यक्ति पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।’’

उन्होंने बताया कि वैशाली के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि राहुल को जैसे ही वैशाली की शादी की योजना के बारे में पता चला, वह उसे परेशान करने लगा। रहमान ने कहा कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा अपने घर में नहीं मिले। उनके घर में ताला लगा हुआ है और वे कहीं चले गये हैं। उन्होंने बताया कि दंपति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। रहमान ने कहा कि राहुल के पिता और वैशाली बिजनेस पार्टनर हैं और वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। पुलिस अधिकारी आर डी कनवा ने बताया कि आसपास के निवासियों की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने साई बाग कॉलोनी में ठक्कर के घर का रविवार को दरवाजा खोला जहां वह कमरे में पंखे से लटकी मिली थीं।

अभिनेत्री को तुरंत इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वैशाली ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अभिनय करते हुए स्टार बनीं। उन्होंने एक दर्जन से अधिक धारावाहिकों में काम किया। सूत्रों के अनुसार, वैशाली मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे की रहने वाली थीं। वह पिछले तीन साल से इंदौर में रह रही थीं।

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल, सही माप, साथ में पाएं ढेरो उपहार | डीजल भरवायें, इनाम पाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ