शासन की चेतावनी के बाद भी चल रहा अवैध टैक्सी स्टैंड | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर,जौनपुर। शासन की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी कस्बे के इंदिरा चौक पर धड़ल्ले से अवैध ढंग से टैक्सी व बस स्टैंड का संचालन हो रहा है। जानकारी के बावजूद भी प्रशासनिक अमला कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है। प्रदेश के पूर्व अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने सभी जिलाधिकारी को इस बात की चेतावनी दिए थे कि कहीं भी प्राइवेट टैक्सी व बस स्टैंड का संचालन किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। क्योंकि इन प्राइवेट टैक्सी व बस स्टैंड से जनमानस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कभी किसी टैक्सी अथवा बस में किसी का सामान चोरी होने की घटना, दुर्घटना में मौत तथा  सड़क पर जाम जैसी समस्या आए दिन बनी हुई है। इतना ही नहीं टैक्सी स्टैंड की आड़ में कुछ अवांछनीय तत्व दबंगई से धन उगाही का भी काम कर रहे हैं। ऐसी स्थित में किसी भी दशा में प्राइवेट टैक्सी व बस स्टैंड का रोका जाना समाज के लिए बेहतर होगा। हालांकी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बदलापुर के उप जिला अधिकारी को  इस प्रकरण में यह भी निर्देशित किया है कि संबंधित थानों की पुलिस का सहयोग लेकर अवैध टैक्सी व बस स्टैंड का संचालन बंद कराना सुनिश्चित करें। शासन की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी मुख्य चौराहे पर तहसील गेट के सामने  सिंगरामऊ, महाराजगंज, घनश्यामपुर, जौनपुर रोड पर टैक्सी व बस स्टैंड का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। चौक पर अवैध ढंग से संचालित टैक्सी व बस स्टैंड के बाबत पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही टैक्सी स्टैंड हटवाया जाएगा।

*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ