 |
मांग पत्र सौंपते भाकियू के पदाधिकारी।
|
नया सवेरा नेटवर्क
प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
मीरगंज,जौनपुर। भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को 11 बजे दिन में गरीब मजदूर किसानों की समस्याओं को लेकर जंघई स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक के पास एक पंचायत की गई। तीन घंटे पंचायत कर प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार मछलीशहर मीना गौड़ को सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए राजनाथ यादव ने ठीकेदार पर घटिया सामग्री का उपयोग करने के साथ बिना किसी वैध कागजात के गरीबों की भूमि रेलवे की बता कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। मांग पत्र में रेलवे द्वारा 1 से 5 प्लेटफार्म के ऊपर ग्रामीणों के आवागमन हेतु उपरगामी पुल बनवाये जाने, बंद चल रहे एक आरक्षण काउंटर को यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से शुरू करने, यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने, रेलवे फाटक 51 बी पर रेलवे द्वारा रेलवे की ही भूमि पर निर्माण कार्य कराए जाने, प्लेटफार्म पर बंद पड़े नल व लकड़ी ठूंसी गई टोटियों को दुरु स्त कराए जाने की मांग की गई। अध्यक्षता शैलेश वर्मा व संचालन धर्मराज पटेल ने किया। बैठक में राजनाथ यादव, अमरनाथ, रामआसरे, धर्मराज, बाबुराम, खलील, जगतम्बा प्रसाद, साधना, किरन, सुनीता, गीता आदि मौजूद रहीं।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|