मिर्जामुराद में ढाबा से हजारों की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जामुराद। खोचवां गांव स्थित नेशनल हाईवे किनारे मंगलवार रात चोरों ने एक ढाबा से दो हजार रुपये नगद सहित ढाबा के बर्तन उठा ले गए। ढाबा मालिक ने बुधवार सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी।
खोचवां निवासी अमित पांडेय का नेशनल हाईवे के किनारे ढाबा है। मंगलवार रात ढाबा मालिक बगल के कमरे में सोया था। मौका देख अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रात करीब 2 बजे अमित की नींद खुली तो सामान गायब देख सन्न रह गया। उसने तुरंत डायल 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया।