दुकान में लगी आग, दो लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार तड़के पटाखों की दुकानों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आने वाली तीन में से एक दुकान में मजदूर सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गईं, लेकिन दमकलकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया ने अन्य दुकानों को नष्ट होने से बचा लिया।
दीपावली के मौके पर एक ईंधन स्टेशन के ठीक सामने पटाखों की दुकानों को लगाया गया था लेकिन आग नहीं फैलीक्योंकि दमकल की चार गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। पुलिस और दमकलकर्मियों को अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।