हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने की पंचायत | #NayaSaveraNetwork

हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने की पंचायत | #NayaSaveraNetwork

पंचायत में विचार व्यक्त करते वक्ता।




नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक,जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर आए दिन हो रही सड़क दुघर्टनाओं से चिंतित क्षेत्रवासियों व किसानों ने समाजसेवी अजीत सिंह की अध्यक्षता में आईटीआई कॉलेज चंदवक में पंचायत कर आक्रोश व्यक्त किया और इस समस्या के निदान के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,कैबिनेट मंत्री व राजमार्ग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया। बैठक में 6 नवंबर से पत्र भेजने पर सहमति बनी। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि दानगंज वाराणसी से लेकर कनौरा तक फोरलेन राजमार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। आवागमन को दो लेन की सड़क बनायीं गर्इं है जिसपर भारी वाहन तेज गति से चलते हैं। पटरी का निर्माण नहीं होने से भारी वाहनों के दबाव के कारण छोटे वाहनों व बाइक सवार आए दिन दुघर्टना के शिकार हो जाते हैं। राहगीरों की भारी फजीहत होती हैं। वक्ताओं का कहना था कि सबसे पहले दुघर्टनाओं को रोकने के लिए फौरी तौर पर दानगंज से कनौरा तक बनी दो लेन की सड़क के दोनों तरफ पटरी का निर्माण कराया जाय जिससे दुघर्टना कम हो। साथ ही साथ गति सीमा निर्धारित करते हुए संकेतक बोर्ड लगाया जाय। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाय। पंचायत में निर्णय किया गया कि उक्त मागों के संदर्भ में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभाग के कैबिनेट मंत्री व एनएचएआई के उच्चाधिकारियों को क्षेत्रवासियों की तरफ से पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में सूर्यनाथ सिंह, मोहन सिंह,रामे·ार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जय प्रकाश राम,अरविंद पांडेय,महेंद्र प्रजापति,सतीश सिंह, राजू सिंह,बाले यादव,नंदलाल यादव,वंशराज निषाद,संतोष सिंह,परविन्द सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ