प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण की शुरुआत की और कहा कि सरकार राज्य के हर गांव को सड़क से जोड़ना चाहती है। पीएमजीएसवाई-3 के तहत राज्य में 3,125 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का उन्नयन किया जाएगा। मोदी ने चंबा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पिछले आठ साल में 12,000 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई हैं।

प्रधानमंत्री ने केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना भी साधा और कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार छोटी-छोटी परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए भी दिल्ली के चक्कर लगाया करते थे। मोदी ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री परियोजनाएं पूरी होने की जानकारी देने के लिए दिल्ली आते हैं। उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों की सेवा करके बहुत संतुष्ट महसूस करता हूं, क्योंकि भाजपा को जनादेश देकर आपने मुझे यह मौका दिया है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हर घर जल योजना’ के तहत लाहौल-स्पीति और किन्नौर के सभी आदिवासी इलाकों में शत-प्रतिशत नल जल आपूर्ति उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल-इंजन सरकार ने हर घर में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया है। उन्होंने हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा यह कदम दर्शाता है कि इस सरकार को आदिवासियों की परवाह है।

मोदी ने दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें 48 मेगावॉट की चांजू-3 और 30 मेगावॉट की देवथल चंजू पनबिजली परियोजना शामिल है। दोनों पनबिजली परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इनके जरिये हिमाचल प्रदेश को लगभग 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित होने की उम्मीद है। मोदी ने हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत भी की।

पीएमजीएसवाई-3 के इस चरण के तहत केंद्र सरकार द्वारा राज्य के 15 सीमा और दूर-दराज के प्रखंडों में 440 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर की गई है। इससे पहले, मोदी ने हिमचाल प्रदेश के ऊना जिले में नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)-ऊना का उद्घाटन भी किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने 2017 में रखी थी।

*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ