कुटीर पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया व एसएसआर की तैयारी रहा विषय 

जलालपुर,जौनपुर।  कुटीर पीजी कालेज चक्के मंे नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया, प्राविधान और एसएसआर की तैयारी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के कुल चार सत्र रहे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता प्रो जेपीएन मिश्र पूर्व संकायाध्यक्ष केंद्रीय वि·ाविद्यालय गुजरात ने अपने संबोधन में नैक मूल्यांकन की संपूर्ण प्रक्रिया और प्राविधान एक्यूएआर, एसएसआर तैयार करने प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने यह भी कहा की यदि हम संस्था को शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक और व्यवस्थापन संदर्भ में नियमित अनुशासन के साथ व्यवहार करें और प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने लिए तय कार्य का निष्पादन ईमानदारी के साथ नियत मानदंड के समीप रह कर किया जा रहा है तो मूल्यांकन में उच्च स्तर की ग्रेडिंग प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा की नैक गाइडलाइन विस्तृत एवं थारोली अध्ययन, क्राइट एरिया की बिंदुवार साक्ष्य सहित तैयारी के उपरांत एसएसआर तक की यात्रा पूरी होती है। कार्यशाला के बाकी तीन सत्र में महाविद्यालय द्वारा नामित सात क्राइट एरिया के संयोजक, नैक संयोजक और आईक्यूएसी संयोजक ने अलग अलग अपना पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण दिया। जिसपर एक्सपर्ट द्वारा ओपिनियन ली गई। कार्यशाला के में प्रारंभिक उदबोधन देते हुए प्रबंधक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे ने कहा की सतत प्रयास ही हमें द्वितीय चक्र के मूल्यांकन के लिए तैयार कर सकता है। कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये प्राचार्य डॉ रमेश मणि ने कहा की सत्र से निष्कर्षित परिणाम पर आपकी क्रियाशीलता में संसाधन की सुलभता की कमी नहीं होगी। कार्यशाला का सारांश क्रमश: डॉ राघवेंद्र और डॉ अमरेज़ ने किया। कार्यशाला के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर वाचस्पति ने उपलब्धियों और निष्कर्ष का विवरण प्रस्तुत किया। संचालन डॉ अनुज ने किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें