अरविंद केजरीवाल ने 50 नई ‘लो-फ्लोर’ सीएनजी बसों को दिखाई हरी झंडी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सीएनजी से चलने वाली 50 नई ‘लो-फ्लोर’ क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह बसें राष्ट्रीय राजधानी के ग्रामीण इलाकों में ‘संपर्कता’ में सुधार करेंगी। उन्होंने परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा के लिए 30 इनोवा कार और 36 मोटरबाइक को भी हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘ यह सभी वाहन लेन अनुशासन लागू करने में शामिल होंगे। अप्रैल से हमने लेन अनुशासन अभियान शुरू किया था।’’ केजरीवाल ने कहा कि 2023 तक दिल्ली की सड़कों पर 1,800 विद्युत बसें होंगी, जबकि 2025 तक शहर के बस बेड़े का 80 फीसदी हिस्सा विद्युत होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1,500 विद्युत बसों के लिए प्रस्ताव जारी किया है और अगले साल नवंबर तक ऐसी 1,800 बसें दिल्ली की सड़कों पर चलने लगेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने 50 नई लो-फ्लोर सीएनजी (वातानुकूलित) बसों को शामिल किया है। पहले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था, क्योंकि दिल्ली में पर्याप्त बसें नहीं थीं, लेकिन पिछले दो तीन वर्षों में बड़ी संख्या में विद्युत, सीएनजी, क्लस्टर बसों को बेड़े में शामिल किया गया है। ’’ नई बसें हाल में तैयार किए गए बवाना बस डिपो में रखी जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘इससे ग्रामीण इलाकों में ‘संपर्कता’ (कनेक्टिविटी) बढ़ाने में मदद मिलेगी। पहले से ही 360 क्लस्टर बस मार्ग हैं। इन बसों के लिए छह नए मार्ग होंगे जो ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवाएं प्रदान करेंगे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ