प्रदेश स्तरीय जू.बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ एवं उत्तर प्रद्रश बाक्सिंग एडहाक कमेटी के संयुक्त समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जूनियर बालक बाक्सिंग का जनपदीय चयन परीक्षण 21 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों की आयु 1 जनवरी, 2006 से 31 दिसम्बर, 2007 के मध्य होनी चाहिए। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही मण्डलीय चयन परीक्षण जो 25 अक्टूबर को सिगरा स्टेडियम वाराणसी में आयोजित होगा में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र तैयार कराकर एवं साथ में आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाणित की छायाप्रति संलग्न कर एवं मूल प्रति अपने साथ लेकर कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।