नवघर पुलिस ने पीड़ितों के लौटाए दो लाख 18 हजार रुपए की जप्त मालमत्ता| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। अपराधियों के लिए सख्त मानी जाने वाली पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी होता है। भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने दो अपराध तथा सात प्रॉपर्टी मिसिंग के मामले में जप्त किए गए दो लाख 18 हजार रुपए मूल्य की मालमत्ता, पीड़ितों को वापस कर सराहनीय और प्रेरणादायक काम किया है।
मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 25 अक्टूबर ,दिवाली के दिन नवघर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के हाथों जब पीड़ितों को पुलिस द्वारा जप्त की गई उनकी मालमत्ता को वापस किया जा रहा था तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।
नवघर पुलिस द्वारा पीड़ितों को लौटाई गई मालमत्ता में एक ऑटोरिक्शा, सात मोबाइल फोन, सोने चांदी के गहने और नगदी का समावेश रहा। इस अवसर पर नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |