दक्षिण कोरिया में भगदड़ में मरने वालों की संख्या 154 हुयी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के इटावन जिला में हैलोवीन समारोह के दौरान शनिवार की रात मची भगदड़ में हताहत होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो गयी है। द. कोरिया के अधिकारियों ने यह जानकारी सोमवार को दी। गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस घटना में कम से कम 154 लोग मारे गए और 149 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से 33 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में 26 विदेशी थे और अन्य 15 घायल हुए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक भगदड़ सोल के लोकप्रिय नाइटलाइफ़ जिले (nightlife district) में एक संकीर्ण ढलान वाली गली में भारी भीड़ के बढ़ने और एक दूसरे के ऊपर गिरने के कारण मची थी। सरकार ने इस त्रासदी को लेकर शनिवार तक एक सप्ताह के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।