Poetry: छठ का व्रत एक तप है...
नया सवेरा नेटवर्क
छठ गीत
छठ का व्रत एक तप है
सेवा ले लीजिए
छठी माता दया कीजिए
अक्षत सुहाग हो मेरा
अंक भी अमर रहे
छठी माता दया कीजिए
सेवा ले लीजिए
हम भक्तों की तुम आस हो
आसरा रखिए बनाए
छठी माता रहिए सहाय। छठ का व्रत....
दाल में कद्दू और भात
खरना को खीर का प्रसाद
केला, नारियल, ठेकुआ का भोग हो
सज गया सुंदर सुंदर घाट
छठी माता दया कीजिए
अर्ध्य ले लीजिए
हम भक्तों की तुम आस हो
आसरा रखिए बनाए
छठी माता रहिए सहाय
अक्षत सुहाग हो मेरा
अंक भी अमर रहे
छठी माता दया कीजिए
छठ का व्रत एक तप है
सेवा ले लीजिए
छठी माता दया कीजिए
जय छठी माता
जागृति सिन्हा 'अजय'
नवी मुंबई महाराष्ट्र

