Jaunpur News: न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें साक्ष्य

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू ने अवगत कराया है कि 18 मई 2025 को थाना चन्दवक में अपराधियों से पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में वादी सत्य प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दवक जौनपुर द्वारा थाना चन्दवक जौनपुर पर मु0अ0स0-136/2025, धारा-109 (1) बी0एन0एस व 3/25 आयुध अधिनियम बनाम  सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी कोढवां थाना जलालपुर जौनुपर, नरेन्द्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी, राजकुमार उर्फ गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टडियापार थाना अलीनगर चन्दौली, राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी, राजू यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, आजाद यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात पंजीकृत किया गया है। 

पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अपराधी सलमान पुत्र मुसाफिर घायल हो गया था जिसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू के द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को सूचित किया है कि नोटिस तामिला/प्रेस विज्ञप्ति के प्रकाशन के एक सप्ताह के अन्दर तहसील मड़ियांहू स्थित उपजिलाधिकारी न्यायालय में उपस्थित होकर अपना मौखिक/अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है। प्रकरण में मौखिक साक्ष्य अथवा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियो के नाम एवं प्रस्तुत सूचना को गोपनीय रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें | चाइना+1 रणनीति के तहत वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका और यूके में रोड शो और राउंडटेबल करेगा इन्वेस्ट यूपी 

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें