Jaunpur News: एक-एक बिंदुओं पर सभापति ने की समीक्षा | Naya Sabera Network

विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की हुई बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जौनपुर और गाजीपुर की विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा की गई। बैठक में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग, लोकनिर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, विकास प्राधिकरण, खाद्य एवं रसद समेत विभिन्न विभागों के प्रश्नों की समीक्षा की गयी। समिति द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों के उत्तर संबंधित सदस्य को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। विधान परिषद के अल्पसूचित, तारांकित और अतारांकित प्रश्नों की स्थिति, विधान परिषद के नियम 105, 110, 111 और 115 से संबंधित सूचनाओं की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समीक्षा की गई। 

chairman-reviewed-point


समिति के द्वारा जौनपुर में पिछले 3 वर्षों में लूट, डकैती, हत्या और साइबर क्राइम की समीक्षा की। इसके सम्बन्ध में उन्होंने एसपी डा. कौस्तुभ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। एसपी के द्वारा अवगत कराया गया कि 2025 में अभी तक साइबर क्राइम से संबंधित कुल 51 मामले पंजीकृत किये गये हैं और 43 लाख रुपए रिकवर किये गये हैं। सभी थाने में साइबर सेल स्थापित किये गये है। समिति के द्वारा एसपी को निर्देश दिया गया कि साइबर क्राइम को लेकर आमजन में जागरूकता लायी जाए।

एसपी गाजीपुर ने अवगत कराया कि साइबर अपराध में लिप्त एक गैंग चिन्हित की गई है, साइबर क्राइम के दृष्टिगत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। समिति के द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से पाइप लाइन, सड़क रेस्टोरशन के सन्दर्भ में जानकारी ली गई। समिति के द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ली गई कि कुल कितने अनूसूचित जाति, सामान्य वर्ग और अन्य पिछडा वर्ग के प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रों को छात्रवृति का लाभ दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी से अत्येष्ठी स्थलों की निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली।

सभापति द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रदेशवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करें और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखें। यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। समिति के द्वारा जनपद में हुए उल्लेखनीय कार्य पर जिलाधिकारी को समिति की तरफ से प्रशंसा-पत्र देने के लिए कहा गया। 

सभापति द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों, सदस्यों और विधायकों द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब समय पर दिया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का न केवल त्वरित समाधान हो, बल्कि उनसे नियमित रूप से संवाद भी बनाए रखा जाए। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के तरफ से समिति को आश्वस्त कराया गया कि समिति द्वारा जितने भी निर्देश दिये गये है उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।  

समिति की बैठक में समिति के सदस्य के रूप में विधान परिषद सदस्य, आशुतोष सिन्हा, बृजेश सिंह प्रिंसू, किरण पाल कश्यप, विच्छे लाल राजभर, डीएम जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ, जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा समेत दोनों जनपदों के राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | UP News: पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर में इशिका और सीनियर में तनु रही प्रथम | Naya Sabera Network


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें