Lucknow News: यूपी में 18 पीपीएस अधिकारियों का तबादला | Naya Sabera Network

एएसपी राहुल श्रीवास्तव फिर बने डीजीपी मुख्यालय के पीआरओ

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक और पुलिस विभाग में तबादले हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के 18 अधिकारियों के तबादले शुक्रवार कर दिए गये हैं। इससे पूर्व गुरुवार की रात को 51 पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण हुए थे। तबादलों के क्रम में अखिलेश भदौरिया को अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) फिरोजाबाद से अमरोहा भेजा गया है।

राजीव सिंह द्वितीय को अमरोहा से मथुरा, प्रभात कुमार प्रथम को अभिसूचना बरेली से पुलिस मुख्यालय लखनऊ सम्बद्ध किया गया है। गोपीनाथ सोनी को झांसी से अभिसूचना बरेली, डा. अरविंद को मथुरा से झांसी, राजेश कुमार श्रीवास्तव को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से हटाकर संभल, ममता रानी चौधरी को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | अमेरिका के दबदबे वाला अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष पाक़ पर मेहरबान क्यों? | Naya Sabera Network

इसी तरह रंजन सिंह को पुलिस मुख्यालय से लखनऊ से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, डा0 राजीव कुमार सिंह को आगरा से अभिसूचना मेरठ, राम अर्ज को अभिसूचना अयोध्या, सुबोध कुमार जायसवाल को पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ से उप सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, डा. प्रवीण रंजन सिंह को जनपद सीतापुर से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, दुर्गेश कुमार सिंह को प्रतापगढ़ से सीतापुर, शैलेंद्र लाल आजमगढ़ से प्रतापगढ़, अखिलेश नारायण सिंह को बाराबंकी से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इनके अलावा रितेश कुमार सिंह को कुशीनगर से बाराबंकी, निवेश कटियार को सीआईडी मुख्यालय से कुशीनगर और राहुल श्रीवास्तव को जनसम्पर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक कार्यालय बनाया गया है।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें