गढ़वाघाट मठ के स्वामी सद्गुरु परमहंस का आगमन, 5 जनवरी को महाभंडारा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देश भर में फैले करोड़ों लोगों के आराध्य संतमत अनुयायी आश्रम गढ़वाघाट मठ के स्वामी श्री 108 श्री सदगुरू स्वामी जी महाराज परमहंस का आगमन 8 दिसंबर को कांदिवली पूर्व के दामू नगर स्थित गढ़वाघाट आश्रम पर हो चुका है । 5 जनवरी 2025 रविवार को महाभंडारा एवं महाआरती भव्य आयोजन किया गया है । न्यास के ही प्रातः स्मरणीय संत सोनी बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भक्त गण उनका दर्शन लाभ कर सकेंगे।
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के राष्ट्रीय संगठक एवं पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने लोगों से भारी से भारी संख्या में उपस्थित रहकर दर्शन लाभ लेने की अपील की है ।