#JaunpurNews : ट्रक की चपेट से बाइक सवार चाचा—भतीजी की हुई मौत | #NayaSaveraNetwork
मां हुई घायल, परिजनों का रो—रो कर हुआ बुरा हाल
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास सकापुर मोड़ पर गुरुवार को दोपहर एक बाइक से 3 लोग मां, बेटी और चाचा अपने घर उमरपुर से सुजानगंज की तरफ आ रहे थे। सामने से जा रही ट्रक ने सकापुर मोड़ के पास बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोग तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले गये जहां डाक्टरों ने चाचा—भतीजी को मृत घोषित कर दिया जबकि मां घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर गांव निवासी प्रदीप (24 वर्ष) पुत्र मूलचंद्र गौतम, बेबी (13 वर्ष) पुत्री राकेश गौतम एवं शोभा पत्नी राकेश कुमार एक बाइक से किसी काम से सुजानगंज आ रहे थे। सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन चालक तथा पीछे बैठी लड़की का सर बुरी तरीके से फट गया जिससे चाचा—भतीजी खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनो को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज लाया गया जहां डाक्टरों ने चाचा—भतीजी को मृत घोषित कर दिया जबकि मां खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतक प्रदीप कुवैत में नौकरी करता था। अभी कुछ दिन पूर्व ही घर आया था जबकि भतीजी दिल्ली में जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई करती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज घनानन्द तिवारी ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई जिसके आधार पर पुलिस छान बीन कर रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News