जौनपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के रामपुरचौथार के लखीपुर पाही पुरवा निवासी युवक की दीपावली के दिन जंघई बाजार के ककरहवा पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर जंघई बाजार की सरायममरेज पुलिस घटना की जानकारी होने पर शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के रामपुरचौथार गांव के लखीपुर पाही निवासी 22 वर्षीय रायचंद्र यादव पुत्र माताप्रसाद यादव रविवार को सुबह 8 बजे किसी काम से अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक से जंघई आ रहा था। वह जैसे ही ककरहवा रिमझीम नमकीन के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के पिछले चक्का से दबकर उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौका पाकर ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार हो गया। इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया हैं। लोगों की मानें तो रिमझिम नमकीन वाले के घर के बाहर सीसी कैमरा लगा हुआ है। जिससे ट्रैक्टर चालक का पता पुलिस को आसानी से चल जाएगा।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ