नया सवेरा नेटवर्क
रेड से पहले फोन कर देता हूं
रेड स्कॉट दस्ते में शामिल हूं
मलाई के लिए रेड मारते रहता हूं
जो नहीं देते उनको परेशान करता हूं
रेड से पहले फोन कर देता हूं
हफ़्ताखोरी वालों को यह सुविधा देता हूं
ऊपर तक सेटिंग करवाकर रखता हूं
आराम से अवैध धंधे करने देता हूं
रेड से पहले फोन कर देता हूं
क्या करूं मलाई के लिए मज़बूर हूं
मदिरा तंबाकू गुटके पर अंदाधुंद खर्चा करता हूं
मदिरा आदत के लिए भ्रष्टाचार करता हूं
रेड से पहले फोन कर देता हूं
अकेला नहीं मिलीभगत से काम करता हूं
खिलाते हुए खाओ यह फंडा बनाता हूं
जनता को पद का ठस्का दिखाता हूं
रेड से पहले फोन कर देता हूं
चोरचोर मौसेरे भाई अच्छे से जानता हूं
सस्पेंड होनेपर इंतजाम करके रखा हूं
इंक्वायरी पर क्लीन चिट का बंदोबस्त किया हूं
रेड से पहले फोन कर देता हूं
-लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
0 टिप्पणियाँ