Mumbai News : कांदिवली की श्रीराम कथा में भक्तों की भारी भीड़ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। परम् पूज्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज अशर्फी भवन अयोध्या, माधव सेवा समिति एवं श्रीराम कथा समिति द्वारा आयोजित कान्दीवली, ठाकुर काम्प्लेक्स मे ७ से १५ दिसंबर २०२४ तक शाम ५ से ८ बजे तक अशर्फी भवन अयोध्या के पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्रीधराचार्य अपने श्री मुख से राम नाम का रसपान करवा रहे हैं। 9 दिवसीय रामकथा के तृतीय दिवस पर श्रद्धालुओं ने भारी तादात में राम कथा का श्रवण किया।
श्री रामकथा समिति के आयोजक आचार्य पवन त्रिपाठी (श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवम भाजपा उपाध्यक्ष) और प्रमोद कमलेश मिश्रा (सचिव- भाजपा मुंबई ) और एडवोकेट उत्तम शुक्ला ने महाराज जी का किया भव्य स्वागत किया और भक्ति रस का आनंद लिया।
बेलीफ़ फाउंडेशन के संस्थापक जयनारायण तिवारी और दीपक जायसवाल (अध्यक्ष-बेलीफ़ फाउंडेशन), अभिषेक त्रिमुखे, (एडिशनल सीपी, नार्थ रीजन), डॉ अंबरीष दुबे, अनिल गलगली, देवनारायण तिवारी और एडवोकेट पीयूष पांडे भी कथा में उपस्थित रहे। तृतीया दिवस पर श्री राम के विवाह की कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए|
कल चंद्रकांत दुबे और मनोज नथानी सपरिवार यजमान बन कथा का रसपान किया। आयोजकों का मूल उद्देश श्री राम चरित का जन-मानस में प्रचार प्रसार करना, मातृ एवं देश भक्ति का भाव पैदा करना है जिससे बेहतर समाज का निर्माण हो सके।