Jaunpur News : डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिये वार्डों में 16 दिन से नहीं की गयी फागिंग | Naya Savera Network
धर्मापुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के 15 वार्डों में इस समय लगभग 16 दिन से डेंगू व मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु फागिंग नहीं की गयी जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है। बता दें कि नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। इन वार्डों में विगत 16 दिन से किसी भी वार्ड में नगर पंचायत द्वारा फॉगिंग नहीं की गयी जबकि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र का निर्देश है कि प्रत्येक वार्डों में रोस्टर द्वारा फागिंग करवाया जाय और फागिंग की फोटो प्रेषित कर दिया जाय। नगर पंचायत द्वारा उक्त आदेश को दरकिनार करते हुए 16 दिन से एक भी वार्ड में फागिंग नहीं की गयी। इसी क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसंड है। इस सीएचसी में हर रोज सैकड़ों मरीजों का आना जाना होता है। सीएचसी परिसर में भी फागिंग नहीं किया गया है। इस बाबत क्षेत्र के अंकित साहू, वीरेन्द्र गौतम, अर्जुन गौतम, रवि कुमार, सुजीत जायसवाल, आतिश सोनकर, श्याम बिहारी यादव ने बताया कि 16 दिन से बंजारेपुर दक्षिणी, सखैला, बमैला, गौरा दक्षिणी, नयनसंड, गौरा डिहवा, इकरामगंज सहित 15 वार्ड में डेंगू व मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु इधर 17 दिन से फागिंग नहीं की गयी है। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र से यह मांग किया कि प्रत्येक वार्डों में रोस्टर द्वारा फागिंग करवाया जाय।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News