BREAKING

#JaunpurNews : सूचना मांगने में प्रश्नों के सही स्वरूप का रखे ध्यान : मुख्य सूचना आयुक्त | #NayaSaveraNetwork

अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि किसी भी विभाग के द्वारा किए गए कार्य, कार्यवाही इत्यादि के बारे में सूचना मंगाना भारत के हर नागरिक का अधिकार है। ऑनलाइन सूचना मंगाना बहुत ही आसान और पारदर्शी प्रकिया है परंतु कभी गलत उद्देश्य से सूचना नहीं मंगानी चाहिए। वीडियो कांफेंस की सुविधा भी अब विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। वह स्वर्गीय सुधाकर सिंह महाविद्यालय पिलखिनी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 



उन्होंने गोष्ठी में आए लोगों से कहा कि लोगों में अधिक से अधिक सूचना मांगने की प्रवृत्ति विकसित करनी चाहिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी जौनपुर सहित जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 



संरक्षक रमेश सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कालेज की छात्राओं ने सूचना अधिकार के बारे में प्रश्न भी किए जिनका राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने सरल शब्दों में जवाब भी दिया। संचालन धनंजय राय अर्जुन ने किया। राहुल सिंह, शिवम सिंह, विनोद राय प्रधानाचार्य सहित आसपास के लोग मौजूद रहे। अंत में प्रबंधक डॉ. अरविंद सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।









नया सबेरा का चैनल JOIN करें