आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान का पहला ट्रैक 'ताड़े' रिलीज, सॉन्ग में दिखा आयुष-सुश्री का जबरदस्त जोश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रूसलान’ का पहला गाना ‘ताड़े’ रिलीज हो गया है। आयुष शर्मा ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह वर्ष 2021 में प्रदर्शित सलमान खान निर्मित फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। आयुष एक्शन अब एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रुसलान’ में नजर आयेंगे।
फिल्म ‘रुसलान’ का पहला गाना ‘ताड़े’ रिलीज हो गया है। गाना 'ताड़े' को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। आयुष शर्मा गाना 'ताड़े' में सुश्री मिश्रा के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। करण बुटानी के निर्देशन में बनी ‘रुसलान’ 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सुश्री मिश्रा और जगपति बाबू की भी अहम भूमिका है।