भजन संध्या में जमकर झूमे श्रद्धालु | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अलीगंज। जनपद के सटे बाजार कालीचाबाद अभयचंदपट्टी अलीगंज मां शारदा सनबीम पब्लिक स्कूल में भव्य भजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे पूर्वांचल के प्रसिद्ध गीत गायक आशीष पाठक अमृत के गीत एक से बढ़कर एक गीतों पर श्रोता झूमते नजर आए श्री पाठक के गीत माई हमारे गांव आवा निमिया के छांव में हे जग जननी खाटू श्याम तेरा दीदार हो जाए पर पुरुषो के साथ 2 महिलाए और विद्यालय के बच्चे झूमते नजर आए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लाक प्रमुख सुनील यादव व प्रबंधक सरोज सिंह ने  श्री पाठक को चुनरी भेट कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

छात्रों ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना का नृत्य भी प्रस्तुत किया। छात्राओ ने भी देवी गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुखद कर दिया गया है। रिया ने देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भरलो पानी गीत पर तालिया बटोरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। क्रार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इस मौके विद्यालय प्रबंधक सरोज सिंह, महन्तु राज, सतीश कुमार, शुभम कुमार, मिथिलेश पाल, विशाल कुमार, सुधा सिंह, अंजलि, आँचल, पूजा यादव आदि लोग मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें