जौनपुर: दंगल में महिला पहलवान अनीता ने अरविंद को दी पटखनी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: दंगल में महिला पहलवान अनीता ने अरविंद को दी पटखनी  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मेढ़ा गांव में विजयदशमी के अवसर पर दंगल आयोजित

बदलापुर जौनपुर। क्षेत्र के मेंढ़ा गांव में कार्तिक तृतीया के दिन दो दिवसीय ऐतिहासिक विजयदशमी मंगलवार को हुई जहां परंपरा के अनुसार अगले दिन बुधवार को ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाये। छोटी बड़ी कुल 27 जोड़े कुश्तियां लड़ी गई जिसमें सबसे रोमांचक मुकाबला सांई हास्पिटल लखनऊ की महिला पहलवान अनीता और अरबिंद प्यारेपुर के बीच खेला गया जिसमें अनीता लखनऊ विजयी रहीं। इसी क्रम में प्रिंस यादव मेढ़ा ने निखिल यादव को दी पटखनी,विशाल जौनपुर ने कल्लू गाजीपुर को लकी जौनपुर ने सचिन गाजीपुर को अरबिंद प्यारेपुर ने काली प्रसाद खोभरिया को पटखनी दिए और सचिन पिलकिछा और विशाल जौनपुर बराबरी रहे,सचिन जौनपुर कल्लू गाजीपुर को राजबहादुर धर्मापुर ने पिंटू आजमगढ़ को बल्ला रामपुर ने कमल प्रतापगढ़ को सुभम गोरेबीर ने साधू मुप्तीगंज को जितेन्द्र जौनपुर ने अमित आजमगढ़ को राजू केराकत ने सुभम वाराणसी को पटखनी दिए। ऐतिहासिक कुश्ती दंगल के निर्णायक रेफरी रमेश उर्फ  झुनंकू सिंह पहलवान रहे। संचालन पूर्व अध्यापक रामजी पाठक ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव, राकेश तिवारी, समरजीत तिवारी, रामजी पाठक,इन्द्रभान सिंह पहलवान,सत्यदेव सिंह, शेष मैन यादव सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ