जौनपुर: दंगल में महिला पहलवान अनीता ने अरविंद को दी पटखनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मेढ़ा गांव में विजयदशमी के अवसर पर दंगल आयोजित
बदलापुर जौनपुर। क्षेत्र के मेंढ़ा गांव में कार्तिक तृतीया के दिन दो दिवसीय ऐतिहासिक विजयदशमी मंगलवार को हुई जहां परंपरा के अनुसार अगले दिन बुधवार को ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाये। छोटी बड़ी कुल 27 जोड़े कुश्तियां लड़ी गई जिसमें सबसे रोमांचक मुकाबला सांई हास्पिटल लखनऊ की महिला पहलवान अनीता और अरबिंद प्यारेपुर के बीच खेला गया जिसमें अनीता लखनऊ विजयी रहीं। इसी क्रम में प्रिंस यादव मेढ़ा ने निखिल यादव को दी पटखनी,विशाल जौनपुर ने कल्लू गाजीपुर को लकी जौनपुर ने सचिन गाजीपुर को अरबिंद प्यारेपुर ने काली प्रसाद खोभरिया को पटखनी दिए और सचिन पिलकिछा और विशाल जौनपुर बराबरी रहे,सचिन जौनपुर कल्लू गाजीपुर को राजबहादुर धर्मापुर ने पिंटू आजमगढ़ को बल्ला रामपुर ने कमल प्रतापगढ़ को सुभम गोरेबीर ने साधू मुप्तीगंज को जितेन्द्र जौनपुर ने अमित आजमगढ़ को राजू केराकत ने सुभम वाराणसी को पटखनी दिए। ऐतिहासिक कुश्ती दंगल के निर्णायक रेफरी रमेश उर्फ झुनंकू सिंह पहलवान रहे। संचालन पूर्व अध्यापक रामजी पाठक ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव, राकेश तिवारी, समरजीत तिवारी, रामजी पाठक,इन्द्रभान सिंह पहलवान,सत्यदेव सिंह, शेष मैन यादव सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
![]() |
| AD |
![]() |
| Ad |



%20%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%9C%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B8,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82%20%20-%20%23%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B2.jpg)