प्रयागराज: अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन 6 सितंबर से | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शिक्षक दिवस (पांच सितंबर) को 2022-23 सत्र के लिए राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार वितरण के अगले दिन से ही नई चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 2023-24 सत्र में इन पुरस्कारों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.school.upmsp.edu.in पर छह से 25 सितंबर तक लिए जाएंगे। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। जनपदीय समिति प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर पात्र अध्यापकों का चयन करते हुए मंडलीय समिति को ऑनलाइन प्रस्ताव 26 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच भेजेगी। मंडलीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर 16 से 30 अक्टूबर के बीच निदेशालय स्तरीय चयन समिति को ऑनलाइन भेजेगी। निदेशालय स्तरीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर राज्य चयन समिति को 31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक अपनी संस्तुति देगी। राज्य स्तरीय समिति 16 से 30 नवंबर तक चयन की कार्रवाई करेगी।