जौनपुर: पुलिस व आबकारी टीम ने अवैध शराब संग एक को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामविलास मय हमराही कर्मचारीगण व आबकारी टीम के प्रभारी निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार मय हमराही कर्मचारीगणों के साथ संयुक्त रु प से नगर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जंघई रेलवे क्रासिग के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंझई प्लेटफार्म की ओर जाने वाले तिराहे के पास से गुरूवार को संदिग्ध व्यक्ति शैलेन्द्र सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चौकीकला थाना मीरगंज की चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 17 शीशी अवैध देशी शराब व 4 बीयर की केन बरामद हुई। अवैध देशी शराब की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)