 |
बाराह कोटि तीर्थधाम परिसर में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। |
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित पौराणिक स्थल भगवान श्री बाराह कोटि तीर्थ धाम परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पूर्ण होने के पश्चात आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए दोपहर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जिनमें महिलाओं की संख्या अधिकाधिक थीं।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजक व श्री बाराह कोटि तीर्थ धाम के पुजारी पं. पंकज दास जी महाराज ने बताया कि लोक कल्याण के लिए नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था जो प्रभु की कृपादृष्टि से सकुशल संपन्न हो गया। महायज्ञ व भंडारे के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|