मुठभेड़ के दौरान लुटेरा गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिसरख। गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ के दौरान एक कथित लुटेरे को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी है। पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) साद मियां खान ने बताया कि बीती रात को बिसरख थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान ‘शातिर लुटेरे’ अंशु को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अंशु ने कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया था। अधिकारी ने दावा किया किबीती रात को अंशु लूट की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी से लूट के दो मोबाइल फोन, सोने की जंजीर, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किया है।
![]() |
Ad |