Jaunpur News: संदिग्ध अवस्था में झाड़ी में मिले शव की हत्या का हुआ पुलिस ने किया खुलासा
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के फत्तूपुर बाबूगंज सई नदी के पास झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की सुबह 52 वर्षीय बंसतू पाल निवासी हरीपुर थाना करौदी कला सुल्तानपुर अधेड़ का शव मिला था। जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात हत्या होने की पुष्टि हुई थाना पुलिस हरकत में आते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडे ने बताया मृतक बसन्तू पाल(सोखा) उम्र करीब 52 वर्ष निवासी हरीपुर थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर झाड़फूक का कार्य करता था, अभियुक्तगण सत्तन की पत्नी को बच्चा लगभग 10 वर्षो से नही हो रहा था जिसके लिए सत्तन द्वारा अपनी पत्नी की झाड़फूक मृतक बसन्तू पाल से करायी गयी थी अभियुक्तगण द्वारा मृतक को झाड़ फूँक के नाम पर काफी पैसा दे दिया गया था फिर भी झाड़ फूँक से कोई लाभ न होने पर अभियुक्तगण द्वारा अपना दिया गया पैसा माँगा जा रहा था। उसी के विवाद में अभियुक्तगण द्वारा झाड़ फूँक करने वाले सोखा मृतक बसन्तू पाल की चाकू से गला रेतकर निर्जन स्थान पर हत्या कर झाड़ी में फेंक दिया गया था जिसके संबंध में दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 चाकू आलाकत्ल की बरामदगी की गयी।जिनमें त्रिवेणी पाठक पुत्र स्व0 सोभनाथ पाठक ग्राम परसय (बेलवा बाजार) थाना मडि़याहूं ,राजाराम पुत्र काशीनाथ ग्राम कजाकपुर धोबीघाट थाना आदमपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जिला जेल भेज दिया गया।


