Jaunpur News: गांवों में अधूरे पड़े पंचायत भवन
जानकारी होने के बाद भी संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में कई ग्राम सभाओं में पंचायत भवन आज भी अधूरे पड़े हैं, जिनका लाखों रुपए का भुगतान हो चुका है। अधूरे पड़े पंचायत भवनों के संबंध में संबंधित अधिकारी संज्ञान लेना ही नहीं चाहते हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कई ग्राम सभा ऐसे हैं जहां पर पंचायत भवन के नाम पर निर्धारित धनराशि सचिव एवं ग्राम प्रधान की मिली भगत से निकाले जा चुके हैं पर कार्य आज भी अधूरे पड़े हैं। 5 वर्ष बीतने को आया किन कारणों से कार्य अधूरे पड़े हैं, संबंधित अधिकारी जवाब देने से कतराते हैं ऐसे में यही लगता है कहीं न कहीं सभी की मिली भगत से सरकारी धन का बंदर बाट हुआ है।
बताते चलें कि भुइधरा, सर्वेमऊ जैसे कई गांव हैं, जहां पर पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय के नाम पर निर्धारित धनराशि निकाली जा चुकी है, पर पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय आज भी अधूरे पड़े हैं। एडियो पंचायत उमेश त्रिवेदी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास दो ब्लॉक है समय का अभाव रहता है, हमने सचिव लोगों को नोटिस जारी कर दिया है।
क्या एडियो पंचायत की यही जिम्मेदारी होती है? क्षेत्र में विकास कार्यों की न देखरेख करना दो ब्लॉक होने का बहाना बनाकर अपने कार्यों की सही प्रकार निर्वहन न करना? सचिव लोगों के नाम नोटिस जारी कर देने से इनके कार्यों की जिम्मेदारी पूरी हो जाती है? इस प्रकार के अधिकारियों को दो ब्लॉक का कार्यभार सौंपा ही क्यों जाता है? जो अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन न कर पाते हैं?
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूर्व विधायक सोमारू सरोज को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता
उच्च अधिकारियों द्वारा अगर सही ढंग से जांच किया जाय तो भ्रष्टाचार मामले में सुजानगंज ब्लॉक जिले में नंबर एक पर होगा। ऐसा क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों का कहना है। विकास के मामले में सुजानगंज ब्लाक सबसे फिसड्डी है। पीडी करुणा करन पांडे जौनपुर ने बताया कि जो भी अधूरे कार्य है उन्हें हम जांच करवा कर तत्काल कार्रवाई के लिए आदेशित करेंगे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
