Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में अधेड़ की हुई मौत
तरूण चौबे @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बखोपुर ग्रामसभा में बीती रात हूई सड़क दुर्घटना में संतोष गिरी 40 वर्ष पुत्र स्व. नन्हकू गिरी निवासी चेती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक संतोष किसी काम से अपने ग्रामसभा चेती से हरिपुर बाजार की तरफ आए थे।
बीती रात संतोष अपने दोपहिया वाहन से घर की तरफ जा रहे थे तभी बखोपुर ग्रामसभा के पास एक दुग्ध वाहन की चपेट में आ गये जिससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में मृतक के साथ एक और व्यक्ति भोलू पुत्र सकारी निवासी रामनगर 30 वर्ष को भी मामूली चोटें आई हैं जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर इलाज करके छोड़ दिया गया। मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्री है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अधेड़ की मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दी।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
