Hyderabad News: छठ महापर्व आस्था, उत्साह का अद्भुत संगम : बिनय यादव
छठ घाटों पर सरकार का सहयोग सराहनीय
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। आस्था, अनुशासन और पर्यावरण चेतना का प्रतीक महापर्व छठ पूजा इस वर्ष पूरे तेलंगाना में उल्लास और श्रद्धा के वातावरण में मनाई जा रही है। इस अवसर पर बिहार सहयोग समिति, हैदराबाद-तेलंगाना के अध्यक्ष श्री बिनय कुमार यादव ने बताया कि राज्यभर में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। समिति द्वारा बतुकम्मा घाट, आनंदबाग, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद और हैदराबाद के विभिन्न घाटों पर सफाई, सजावट, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग जैसी सुविधाओं का काम लगभग पूरा कर लिया गया है इस मौके पर जीएचएमसी के AE नविन, सर DE लवली मैडम, भास्कर ,राजु, और सागर सभी लोगों ने बहुत मेहनत कर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम, सुरक्षित स्नान क्षेत्र, और शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। श्री यादव ने बताया कि आयोजन की निगरानी और समन्वय के लिए समिति के सदस्य लगातार संबंधित विभागों के अधिकारियों के संपर्क में हैं। साथ ही, नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना के अध्यक्ष श्री राजनरायन सिंह भी सभी व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी के निर्देशों के तहत प्रशासन द्वारा घाटों पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह कदम राज्य सरकार की जनसहभागिता और सांस्कृतिक सद्भाव की भावना को और सशक्त बनाता है। श्री यादव ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा, स्वच्छता और सावधानी का पालन करते हुए इस महान पर्व को मनाएँ। उन्होंने कहा कि छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और प्रकृति के प्रति आभार का पर्व है। तेलंगाना की धरती पर बिहार और पूर्वांचल की परंपरा का यह उत्सव सभी को एकता और संस्कृति का संदेश देता है समिति के सचिव सागर भगत, मनोज यादव,हरिश यादव,अजय सिंह पंचम भगत, गुलशन कुमार,सतिश यादव, सुनील भगत, लल्लन मिश्रा, बिनोद यादव, एवं भारी मात्रा में युवा कार्यकर्ता ने भरपूर सहयोग दिया,
यह भी पढ़ें | Lucknow News: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ‘साउंड ऑफ दिवाली’ अभियान को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र




,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)