Jaunpur News : एसएस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस | Naya Savera Network
- बाल मेले का उठाया लुत्फ और लगाई प्रदर्शनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, डाॅ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह के करकमलों द्वारा फीता काटकर, बाबू जी और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस बाल मेला में विविध प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्टाॅल लगा हुआ था, जिसमें-वड़ा पाव, स्वीट कार्न, इडली-सांभर, क्रीमरोल, मोमोज, गुलाब जामुन, बड़ा पाव, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स आदि तथा मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया था।
जिसमें रिंग गेम, बर्निंग कैंडल, स्ट्रोकिंग, सब खेलों सब जीतो, हाउजी गेम, हिटिंग बाॅल द ग्लास आदि और म्यूजिक ऑन डिमाण्ड का आयोजन किया गया था। अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने इस बाल मेले का आनन्द लिया तथा खेल जीतने पर पुरस्कार भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रबन्धक विश्वतोष नारायण ने कहा कि बाल मेले का आयोजन करने से छात्रों का मनोबल एवं उत्साह बढ़ता है। प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने बाल मेला में उपस्थित सभी बाल समूहों एवं एस एस प्रागंण में उपस्थित समस्त लोगो का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News