वाराणसी: सड़क पर उतरे एमडी, चेक किया ओवरलोड ट्रांसफार्मर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बेपटरी हो चुकी आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार रविवार को कई उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं, ओवलोडिंग ट्रांसफार्मरों की जांच की। इस दौरान उन्हें कई कमिया मिली, जिसपर नाराजगी व्यक्त की। एमडी ने अधिकारियों को चेतावनी दी की ट्रांसफार्मरों से ओवरलोड कम करे।
ताकि, सप्लाई में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। प्रबंधन निदेशक सबसे पहले नरिया उपकेंद्र पहुंचे। यहां पावर ट्रांसफार्मरों का तापमान चेक किया। ट्रांसफार्मर का तापमान कम करने के उचित उपाय का निर्देश दिया। यहां से वह नरिया चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर की जांच की । यह ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं। इसके बाद उन्होंने साकेत नगर में लगे कई ट्रांसफार्मरों की जांच की। प्रबंध निदेशक ने मेहमूरगंज के रानीपुर मोहल्ले में भी गए। यहां के लोगों से मुलाकात कर आपूर्ति व्यवस्था देखी।