लखनऊ: पिकअप और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इटौंजा। इटौंजा में रविवार देर शाम पिकअप डाला और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठे दो साथी घायल हो गए। पिकअप चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक परसहिया निवासी मनोज (30) साथी उदय प्रताप (28) व संदीप कुमार (24) के साथ महोना बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। वह भिखारीपुर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से पिकअप डाले ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चला रहा मनोज उछलकर पिकअप से सिर के बल टकरा गया। सिर फटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे उदय और संदीप भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को राम सागर मिश्र सौ शैया अस्पताल भेजवाया। मृतक पेशे से मजदूर था। परिवार में पत्नी एक बेटा और एक बेटी है। बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं लगाए था।