पैगम्बर ने दुनिया को शांति व मोहब्बत का दिया पैगाम | #NayaSaveraNetwork

पैगम्बर ने दुनिया को शांति व मोहब्बत का दिया पैगाम | #NayaSaveraNetwork

ईदमिलादुन्नबी पर पुरस्कार देते मुख्य अतिथि सीओ।




नया सवेरा नेटवर्क

ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस व जलसे का हुआ आयोजन 

मदरसा मोहम्मदिया के पांच छात्रो की हुई दस्तार बंदी

केराकत,जौनपुर। वाराणसी से आये मौलाना नूर आलम कादरी ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा  स.अ.व. ने पूरी दुनिया को प्यार मोहब्बत व अम्नो शान्ति का पैगाम दिया। उक्त बातें मुफ्तीगंज बाजार में अपने परंपरागत तरीके से इस वर्ष भी आयोजित ईद मिलादुन्नबी के अजीमुसश्शान जलसे को खिताब करते हुए उन्होंने कही। उन्होंने कहा कौमे मुस्लिम को दुनियावी तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी हासिल  करना जरूरी है क्यो कि दीनी तालीम ही एक ऐसी तालीम है जो मरने के बाद भी आखिरत  के काम आती है और हर बुराई से महफूज रखती है। उन्होंने कहा कि गरीबो ,यतीमो की मदद करने के साथ दीनी मदरसे पर पैसे खर्च करने से बहुत बड़ा  सवाब मिलता है। - मौलाना साबेरु ल कादरी बनारसी ने कहा कि इस्लाम तीर तलवार से नहीं बल्कि प्यार मोहब्बत, और इन्सानियत व बराबरी के चलते पूरी दुनिया में फैला है। उन्होंने कहा कि मुसलमानो के क़ामयाबी का दारोमदार हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व. के किरदार व बताए हुए रास्ते चलने पर ही है। इसके पूर्व  मुख्य अतिथि  क्षेत्राधिकारी  गौरव कुमार शर्मा ने लोगो को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते सभी अंजुमनो को इनामो एकराम स्ेा नवाजा।  इस अवसर पर मदरसे से  हिफ्जे कुरआन मुकम्मल  करने वाले तलबा गुलशेर  बनारसी, मोहम्मद शाकिब  चंदौली, मो. आतिफ केराकत, मो. नौशाद मल्हनी व एजाज अहमद दानगंज वाराणसी के सरों पर मौलाना रईसुल खैरी ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। जलसे से पूर्व ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मुफ्तीगंज पुलिस चौकी के पास निकलकर मदरसे पर पहुंच कर जलसे के शक्ल  मे तब्दील  हो गया। बाजार मंे जगह जगह  लोगो द्वारा बनाए गये  विभिन्न  स्टेजो पर दर्जनो अंजुमनो ने अपने नातिया कलाम सुनाकर खिराजेअकीदत पेश किया। इन्सपेक्टर केराकत संजय कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी एसपी पान्डेय, एसआई आर के तिवारी ने अंजुमनो को इनाम  देकर सम्मानित कर हौसला अफज़ाई किया। जलसे में शायर फैय्याज भदोही, मौलाना मोदस्सिर मुबारकपुरी,  फखरु द्दीन आजमी, व शायर कासिम  नदीमी ने अपनी  बेहतरीन नातिया कलाम पढ़कर समां को बांधे रखा,जो सुबह तक चला। कार्यक्रम का संचालन  मौलाना इकबाल अहमद व अध्यक्षता मौलाना रईसुल खैरी ने किया। आए हुए मेहमानो का स्वागत  पत्रकार अब्दुल हक अंसारी  व डॉ एजाज अहमद ने किया। इस अवसर पर पंकज राय पत्रकार, इरफान, परवेज, सलमान, मैसर अली, अबुल खैर, कौसर जमाल, फैज, वैश, मंजर, अनीस शाह, सिबतैन रजा, डॉ. शाहिद व डॉ. बहादुर अली खान आदि लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. कितनी झूठ बोलती है ये दुनियाँ पैगम्बर शांति के पजारी और शांतिवाहक थे और उनके अनुयाई दुनियाँ जला रहे हैं|गाँधी अहिंसा के पुजारी और अहिंसा के वाहक|अपनी आँखोंके सामने लाखों को कवा दिए|और उनके अनुयाई हमेशा मारकाट पर उारू हैं

    जवाब देंहटाएं