टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले में सीएसटी व जीएसटी भवन हेतु कार्यालय के लिए जमीन चिन्हित करने से संबंधित मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को दिये गये ज्ञापन में दर्शाया है कि राज्य जीएसटी के कार्यालय भवन के लिए जिस जमीन का जिला प्रशासन द्वारा चयन करवाया गया है वह किसी भी दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। वह जगह जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर सुदूर देहात में है जहां आये दिन अवांछनीय घटनाएं होती रहती हैं। जमीन मात्र एक हजार वर्गफुट है जो कि बहुत कम है। संघ द्वारा प्रस्तावित जौनपुर-वाराणसी मार्ग एनएच-56 पर जिला मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है जिस जमीन को संघ इस पत्र के माध्यम से आपके संज्ञान में ला रहा है वह रेलवे लाइन के बाद सत्य सांई कुटी गेट एवं प्राइमरी पाठशाला के बगल में राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित है उसका क्षेत्रफल लगभग 16 बिस्वा है।
No comments